भारत सरकार ने बरसात के मद्देनज़र धान की खरीद 11 अक्तूबर से करने का फ़ैसला

bttnews
0

 जल्द खरीद शुरू करवाने के लिए भारत सरकार के साथ करूँगा बातचीत - आशु

भारत सरकार ने बरसात के मद्देनज़र धान की खरीद 11 अक्तूबर से करने का फ़ैसला

चंडीगढ़, 30 सितम्बरः

भारत सरकार ने आज एक पत्र जारी करके बीते दिनों हुयी बारिश के मद्देनज़र पंजाब और हरियाणा में धान की फ़सल की खरीद 11 अक्तूबर, 2021 से करने का फ़ैसला किया है।
इस पत्र सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि यह पत्र पंजाब सरकार को आज देर शाम ही प्राप्त हुआ है।
श्री आशु ने कहा कि भारत ने धान की फ़सल की खरीद कार्य को आगे ले जाने के लिए बीते दिनों हुयी बारिश और आगामी दिनों में होने वाले संभावित बारिश को देखते हुए यह फ़ैसला किया है।
ख़ाद्य मंत्री ने कहा कि वह पंजाब राज्य में जल्द धान की खरीद कार्य शुरू करवाने के लिए भारत सरकार के साथ कल ही बात करेंगे।
श्री आशु ने कहा कि पंजाब सरकार धान का दाना-दाना खरीदने के लिए वचनवद्ध है और सीजन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)