गुलाबी सूंडी के मामले में विशेष गिरदावरी का काम तुरंत मुकम्मल करने के आदेश

bttnews
0

दीवाली से पहले प्रभावित किसानों को मुआवज़ा देना सुनिश्चत बनाया जाए: रंधावा


उप मुख्यमंत्री द्वारा गुलाबी सूंडी के मामले में विशेष गिरदावरी का काम तुरंत मुकम्मल करने के आदेश

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर:

पंजाब के उप मुख्यमंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा गुलाबी सूंडी के हमले से प्रभावित हुई कपास की फ़सल के नुकसान का असली जायज़ा लेने के लिए विशेष गिरदावरी का काम तुरंत मुकम्मल करने के आदेश दिए हैं।

स. रंधावा ने वित्त कमिश्नर विकास को निर्देश दिए हैं कि विशेष गिरदावरी मुकम्मल करने के बाद प्रभावित किसानों को दीवाली से पहले मुआवज़ा देना सुनिश्चित बनाया जाए ताकि कपास पट्टी के किसानों के हुए नुकसान की पूर्ति की जा सके।

आज यहाँ जारी प्रैस बयान में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवा बैल्ट में कपास की फ़सल पर गुलाबी सूंडी के हमले के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया था। इसके बाद उन्होंने कृषि मंत्री स. रणदीप सिंह नाभा को साथ लेकर किसान नेताओं के साथ मीटिंग कर विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किए थे।

स. रंधावा ने कहा कि कृषि विभाग को इस मामले में विशेष गिरदावरी का काम तुरंत मुकम्मल कर हर हाल में दीवाली से पहले मुआवज़ा देना सुनिश्चित बनाया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)