आपसी प्रेम और भाईचारा मानवता का मूल आधार है

bttnews
0

 

आपसी प्रेम और भाईचारा मानवता का मूल आधार है

श्री मुक्तसर साहिब, 23 दिसंबर-

 इलाके भर में श्रद्धा और आस्था के प्रतीक जाने जाते स्थानीय डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार संत मंदिर में आज वीरवार का सप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया। डेरा सेवा संभाल कमेटी के प्रधान और मौजूदा डेरा गद्दी नशीन परम पूजनीय भक्त शम्मी चावला बाऊ जी की देख रेख और अगुवाई में हुए इस सत्संग दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालूओं ने भाग लिया। सत्संग की शुरूआत बाऊ जी द्वारा अरदास और बृहम लीन संत बाबा बग्गू भगत जी की पवित्र मूर्ति की चरन वंदना करके की गई। इस समय बाऊ जी ने पूर्ण विधि विधान से संगत को वीरवार की कथा सरवण करवाई और इस पर चलने की प्रेरना दी। बाद में अपने मुखारबिंद से प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए बाऊ जी ने फरमाया कि सभी मनुष्यों को आपस में प्रेम और भाईचारे से रहना चाहिए। जो व्यक्ति आपस में ऐसा विवहार रखते हैं, उनके मन को हर तरह की संतुष्टि और शांति मिलती है। शांत स्वभाव और भाईचारे की भावना रखने वाला मनुष्य कभी भी किसी से वैर विरोध नहीं करता। किसी को भी दुख देने के बारे में नहीं सोचता। वह सभी में परमात्मा का रूप देखता है। बाऊ जी ने आगे फरमाया है कि आपसी प्रेम और भाईचारा ही सच्ची मानवता का मूल आधार है। जानकारी देते हुए डेरा कमेटी के चीफ आरगेनाइजर जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि सत्संग के अंत में बाऊ जी ने इलाके की सुख शांति और सभी के भले की अरदास की। सभी को भोग लगा हुआ प्रशाद भी वितरित किया गया। ढोसीवाल ने यह भी बताया है कि आज के सत्संग में स्थानीय नगर कौंसल के इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह पांधी ने अपने पौत्र के जन्म की खुशी में अपने परिवार द्वारा लंगर की सेवा में सहयोग दिया। सत्संग की समाप्ति उप्रांत सेवादारों नें संगत को पूरी श्रद्धा और प्रेम से संत बाबा बग्गू भगत का भंडारा (लंगर) वितरित किया। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)