कभी बेअदबी, कभी ब्लास्ट आखिर कौन छीनना चाहता है पंजाब की शांति- गढ़ी

bttnews
0

 गढ़ी ने लुधियाना बम ब्लास्ट की निंदा करते हुए घटना की जांच की मांग की


 फगवाड़ा-जांलधर 23 दिसंबर:
पंजाब बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी ने लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम धमाकों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे पंजाब की कांग्रेस की नाकामी बताया है।  उन्होंने लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट पर बोलते हुए  कहा कि मुझे इस घटना से बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, ऐसे में बीते 10 दिनों से पंजाब के अलग-अलग शहरों में हो रही घटनाओं से प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। गढ़ी ने कहा कि पहले अमृतसर फिर कपूरथला में बेअदबी की घटना को अंजाम देने का घिनौना काम किया गया और अब लुधियाना शहर में हुए बम ब्लास्ट की घटना से स्पष्ट हो गया है कि शरारती लोग पंजाब का माहौल बिगाड़ना चाहते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कभी बेअदबी और कभी ब्लास्ट घटनाएं हो रही है,उन्होंने कहा कि आखिरकार कौन पंजाब की शांति को भंग करना चाहता है। जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पंजाब को अस्थिर कर पंजाबियों को डराया जा रहा है। इसके जरिए वोट लेने की साजिश रची जा रही है।  उन्होंने इस घटना के लिए सीधे रूप से पंजाब की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार पंजाब की सत्ता में आई है , तब से ही प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है। गढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार सियासी रंजिश निकालने में व्यस्त है और बिना किसी आधार के अपने विरोधियों पर केस दर्ज करने में लगी हुई है। वहीं सिद्धू और चन्नी के पंजाब पुलिस के डीजीपी के पद के लिए आपसी खींचातान का नुकसान लोगों को भुगतना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस प्रदेश वासियों को सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ है। जसबीर सिंह गढ़ी ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि ब्लास्ट के पीछे कौन सी एजेंसी या गैंग है, इस बारे में जांच की जाए और सच्चाई लोगों के सामने लाई जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)